जो पेट का जवाब देगा वही आफलातुन का भी जवाव देगा।
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के गोबरही टोला निवासी तथा किसान सलाहकार अरुण कुमार ने ग्रामीण खेतिहर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी कार्य अपने से किया जाता है, वह बहुत ही मूल्यवान और फलदायक होता है। खेती खुद अपने से ही करनी चाहिए।जो व्यक्ति पेट का जवाव देगा, वह आफला तुन का भी जवाव दे सकता है। उक्त मौके पर अशोक सिंह, उमेश सिंह, वीरेश सिंह पत्रकार, सूमेश सिंह, धर्मेन्द्र नाथ यादव, इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे। विदित हो कि अरुण कुमार एकमा कृषि विभाग में कार्यरत हैं।