दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में डकैती, लगभग पचास लाख रुपए ले कर भागे डकैत
रघुनाथपुर (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार: सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक सुनार के दुकान में भयंकर डकैती होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना लगभग साढ़े तीन बजे की है। सबसे आश्चर्य इस बात की है कि यह घटना रघुनाथपुर थाना से महज 200 मीटर दूर घटी है। घटना के बारे में बताया जाट है कि चार डकैत दो बाइक पर चेहरे ढक कर आए थे। हथियार के बल पर दुकानदार ।मलिक मुखी सोनी से बोरी में दुकान के सभी ज्वेलरी भरवा लिए तथा वहां से भाग निकले, जिसमें सुनार के करीब 50 से 60 लाख की संपत्ति लूट ली गई है। प्रत्यक्षतः प्रशासन की सुस्ती के कारण सारे डकैत फरार होने में सफल रहे। घटना के पश्चात वहां ग्रामीणों का हुजूम जुट गया। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस पहुँच गयी, तथा घटना की जांच पड़ताल करने लगी। पीड़ित सुनार का नाम मुखी सोनी है जो रघुनाथपुर बाजार के सबसे मशहूर एवं बड़े सुनार माने जाते हैं।