सेना जनरल बिपिन रावत को एनयूजे(आई) सारण इकाई ने दी भावभीनी दी श्रद्धांजलि
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अफसरों की आकस्मिक मौत से जिले में शोक की लहर है। एनयूजे(आई) सारण इकाई ने अपने कार्यलय में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह की अगुवाई में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, धनञ्जय कुमार , डीएस तोमर, मनोरंजन पाठक, मनोज सिंह , सुरभित दाट, कबीर अहमद, जाकिर अली, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ,अमित कुमार सहित कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे । इस मौके पर बिश्व बिद्यालय प्रसाशन के साथ होने वाले वॉलीबॉल मैच को युवा दिवस के दिन 12 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया।