पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह होंगे एमएलसी उम्मीदवार,जल्द शुरू होगा भ्रमण
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड के गोबरहीं पंचायत के पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह ने संवाददाताओं को दूरभाष पर जानकारी दिया कि एमएलसी निकाय चुनाव के लिए मुझे राज्य स्तरीय नेताओं का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जन प्रतिनिधियों को मेरे द्वारा बरावर सम्मान मिलेगा। इसके लिए मैं जल्द ही मेरा भ्रमण शुरू होगा। सभी लोग स्वतः हवा हवाई हों जाएंगे। इस बार जन प्रतिनिधियों ने आकर चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया हैं। सारण जिला के त्रिस्तरीय निकाय चुनाव में राजद के टिकट से एमएलसी के पद पर चुनाव जीतने के बाद बीस प्रखंड के जन प्रतिनिधियों को पेंशन के लड़ाई लड़कर पेंशन दिलाने का कार्य करुंगा। उक्त मौके पर उमेश सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक देव लाल प्रसाद, दशरथ यादव, सत्य प्रकाश यादव इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।