जुली देवी ने एकमा नगर पंचायत के लिए पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन पर्चा दाखिल
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा नगर पंचायत के जूली देवी ने पैक्स अध्यक्ष के लिए आज नामांकन का पर्चा दाखिल किया। तत्पश्चात संवादाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं आएंगी उन्हें धरातल पर लाने का कार्य मैं करुंगी।
वहीं उनके प्रतिनिधि राजू शर्मा ने कहा कि मेरे पिताजी तीस साल तक पैक्स अध्यक्ष पद पर रहे है। इस बार मेरी पत्नी को अपार समर्थन मिल रहा है। जीत के बाद समय से किसानों के बीच खाद वितरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के ऋण माफी के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराऊंगा। उक्त मौके पर सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।