एकमा नगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र महाराज ने किया नामांकन
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा नगर पंचायत के योगेन्द्र महाराज ने पैक्स अध्यक्ष पद पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज नांमाकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पश्चात संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता होगी किसानों को सही समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराना। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के तरफ़ से जो भी किसानों के लिए योजनाएं आयेंगी उसे धरातल पर उतारने का कार्य करुंगा। उक्त मौके पर सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे ।