कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्र निर्माण व संगठन के मुद्दे पर चर्चा
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: बीजेपी एकमा नगर कार्य समिति की बैठक रविवार को देर शाम भरहोपुर शक्ति केन्द्रमें हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने किया।
इस बैठक में वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक बिषय पर चर्चा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों व केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कैसे किया जाय आदि मुद्दों पर बिचार विमर्श एवं चर्चा किया गया।
इस बैठक में मुख्यरूप से बिहार प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य सुदामा तिवारी। जिला मंत्री विरेंद्र पाण्डेय, गंगा प्रकोष्ट जिला संयोजक चन्र्दशेखर सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, महिला मोर्चा महामंत्री सुमन देवी, बलवंत सिंह, युगल किशोर दुबे, जयप्रकाश सिंह, निर्मला देवी, हरेश्वर सिंह, रवीन्द्र चौधरी, ब्रिजेन्द्र शुक्ला आदि ने शिरकत किया।