प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन माँझी विधानसभा क्षेत्र के माँझी स्थित सारण जिला उपाध्यक्ष पूजा शर्मा के आवासीय परिसर में किया गया, जहाँ पर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनकी बात सुनी। उक्त मौके पर भाजपा नेता पंकज सिंह ने मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बातों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 के अंतिम मन की बात में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के विकास में सतत् प्रयास में लगे विशाल जनशक्ति का उल्लेख, प्रयास भारत के एवं मानवता की उज्ज्वल भविष्य की गारंटी देता है। इस अवसर पर कमल कुमार, निर्मल पाण्डेय, प्रमोद शाश्वत के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।