ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती की परीक्षा के लिए तैयारी बैठक आयोजित
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी की बैठकों का आयोजन सिरोही जिला मुख्यालय पर बने 12 परीक्षा केन्द्रों पर हुआ। परीक्षा सिरोही जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में और चार चरणों में परीक्षा होगी। कर्मचारी नेता गोपाल सिंह राव ने बताया कि सिरोही जिले के केंद्रों पर 4008 व्यक्ति बैठेंगे। बालिका व महिलाओं को अपने गृह जिले में परीक्षा केन्द्र यथासंभव मिले है, जबकि युवकों व पुरुषों को जिले के निकटवर्ती जिले में स्थान मिला है। परीक्षार्थिओं के लिए प्रशासन ने यातायात प्रभारी बनाकर व्यवस्थाओं में सहयोग किया है। इस कार्य मे सामाजिक, समाज सेवी व जाति विशेष के लिये बनी संस्थाएं भी अपने - अपने स्तर पर सहयोग कर रही है।