किसान, मजदूर, वृद्धजन व महिलाओं को कंबल, मास्क और साबुन भेंट कर किया गया सम्मान
दरौली (बिहार) संवाददाता श्रीकान्त सिंह: आज शनिवार को एस सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल कृष्णपाली, दरौली के प्रांगण में सर्वोदय एजुकेशनल एवं वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जरूरतमंद किसान, मजदूर, वृद्धजन व महिलाओं को कंबल, मास्क और साबुन भेंट कर उनका सम्मान किया गया। उम्र के इस पड़ाव पर एक अच्छे मित्र की तरह उनके साथ सुख- दुख बांटने का ट्रस्टियों द्वारा संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव अवकाश प्राप्त शिक्षक मधुसूदन सिंह ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा की भावना से प्रेरित हो यह ट्रस्ट कार्य करेगा। एस सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक व संस्थान के ट्रस्टी एन के त्यागी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सेवा के कार्य उत्कृष्ट होंगे और भविष्य में जरूरत के हिसाब से इसके विस्तार किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल रहे तथा संचालन लालबाबू शर्मा ने किया। इस मौके पर गांव के गणमान्य सुनेश्वर सिंह, विश्वनाथ सिंह, विजय सिंह, जयप्रकाश मिश्र, राजू सिंह, नजरूल्लाह हुसैन, नेसार अहमद, मुकेश राम, बलिंदर ठाकुर, प्रकाश सिंह, अनुराग कुमार गौरव, मधुबन गुप्ता, संजय सिंह रामाकांत सिंह,रामप्रीत बारी, सुजीत कुमार राम व बसंत राम आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।