शराब माफियाओं पर नकेल कसेगा मशरक अंचल में तैनात एंटी लिकर टास्क फोर्स : मढ़ौरा डीएसपी
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स को मशरक अंचल निरीक्षन में तैनात फोर्स कर दिया गया है। इसकी जानकारी मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने थाना कार्यालय में दी। टास्क फोर्स वैधानिक पध्दति से सूचना एकत्रित कर शराब धंधेबाज एवं शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके साम्राज्य को खत्म करेगा। इसमें शामिल व जवान मशरक अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले मशरक, तरैया, पानापुर, मढौरा तथा इसुआपुर के पुलिस के साथ मिलकर करेंगे। जरूरत पड़ी तो अकेले भी छापेमारी में जा सकते है। संबंधित थानाध्यक्ष को अवगत करा देना होगा कि विशेष परिस्थिति में स्वीकृत फोर्स भी भेजा जा सके। इसकी कमान मढौरा डीएसपी को सौंपी गई है। टास्क फोर्स में एक दारोगा मो0 महम्मद फूल हसन, जमदार अजय कुमार सिंह समेत 14 सिपाही और हवालदार को रखा गया है।टास्क फोर्स में तेज तर्रार अधिकारियों व जवानों को भी शामिल किया गया है, ताकि उचित और त्वरित कार्रवाई हो सके। जवानो को अत्याधिक हथियारों से लैस कराया गया है। जवान सादे लिबास व वर्दी दोनों परिस्थितियों में रहेंगे। सूचना मिलने पर अधिकारियों के साथ शराब माफियाओं के अड्डे पर छापेमारी करेंगे।मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्र जीत बैठा ने बताया कि शराब धंधेबाज के खिलाफ लगतार अभियान जारी है। विशेष कार्रवाई के लिए सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। थाना पुलिस से अलग या जरूरत पड़ने पर साथ साथ छापेमारी कर सकते है। वरीय पदाधिकारियो से सूचना मिलने पर वे गिरफ्तार कर सम्बंधित थाना को सुपुर्द कर देंगे। एंटी लिकर टास्क फोर्स टीम को शराब माफियाओं एवं तस्करों के खिलाफ गहन जांच अभियान चलाने का आदेश जारी किया है। साथ ही टीम हर कार्रवाई के साथ लोकेशन के बाद अल्ला अधिकारियों को भी निर्देश भी जारी किया है। मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया की एंटी लिकर टास्क फोर्स को थाना क्षेत्र में किसी भी थानाध्यक्ष की जरूरत नही है। जब चाहे जहाँ चाहे शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला सकते है। आम लोगो से अपील किया कि अवांछनीय तत्वों के द्वारा गतिविधि दिखाई दे तो सीधे उन्हें सूचना दे सकते है।