पलानी में लगी आग, हजारों की सम्पत्ति जल कर राख
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के वार्ड नं 6 में शुक्रवार की साम करकटनुमा, फुसनुमा पलानी में आग लगने से हजारों रुपए की सम्पत्ति जल कर राख हो गई। अग्निकांड पीड़ित सुमन देवी ने मशरक सीओ को आवेदन देकर मुवांजा की मांग किया। सुमन देवी ने बताया कि आग से सभी खाने पीने का सामान और कपड़ा, पलानी में बंधी बकरी के साथ बकरी के दो बच्चे भी जल गए।वहीं अग्निकांड के घटना स्थल पर पहुंचे सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुनी बाबू ने पीड़ित परिवार को संतावाना दिया और मदद का आश्वासन दिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि मवेशियो के लिए आग धनकाया गया था उसी से उठी धुआं और चिंगारी से आग लग गई, जिससे पलानी जल गई।