मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के गंगौली गाँव मे दो पड़ोसियों के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हो रही थी, जिसमें एक युवक बीच बचाव करने गया, जिसमें वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहाँ घायल की पहचान गंगौली गाँव निवासी 25 वर्षीय दीपक माँझी के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक घायल का प्राथमिक उपचार किया। घायल ने बताया कि उसके दो पड़ोसी द्वारा जमीनी विवाद में मारपीट हो रही थी, जिसमें वह बीच बचाव करने गया उसमें उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले को जांच पड़ताल कर रही है।