मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक रामघाट दलित टोला गांव में शुक्रवार की शाम बाइक सवार वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में वृद्ध महिला को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल महिला की पहचान रामघाट दलित टोला गांव निवासी विक्रमा मांझी की 80 वर्षीय पत्नी केसरी देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात डॉ. राजेश कुमार ने घायल महिला की प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे थाना पुलिस पिपिन्न कुमार ने दल बल के साथ घटना का जायजा लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दिया।