शीतकालीन अवकाश की अवधि 2 जनवरी तक बढ़ाने की मांग
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामसं) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा शिक्षामंत्री बी.डी. कल्ला को ज्ञापन भेजकर शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाकर 25 दिसम्बर से 2 जनवरी, 2022 तक करने की मांग की हैं।वरिष्ठ शिक्षक नेता व भामसं के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि शिविरा पंचाग के अनुसार 25 दिसंबर से 31 दिसम्बर 2021 तक सात दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित हैं, लेकिन 1 जनवरी 2022 को शनिवार हैं तथा 2 जनवरी 2022 को रविवार अवकाश है। राव के अनुसार शीतकालीन अवकाश के दरम्यान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा आयोजित होने जा रहीं हैं। अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी 27 व 28 दिसम्बर 2021 को प्रतियोगी परीक्षा में हैं। परीक्षा कार्य सम्पन्न में लगे शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश का लाभ 27 व 28 दिसम्बर को नहीं मिल पायेगा। राज्यभर में अधिकांश शिक्षक दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत होने से अपने गृह जिलों व दुरस्थ स्थानों नहीं जा सकेंगे। उन्होंने में कहा कि महासंघ सरकार से यह मांग करता हैं कि शिक्षक हित में 1 जनवरी 2022 को राजकीय अवकाश रखकर शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर 2021 से 2 जनवरी 2022 करके लाखों शिक्षकों को राहत प्रदान करें।