फुटबॉल : भारत ने नेपाल को 1-0 से हराया
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड के महम्मदपुर खेल के मैदान में आयोजित स्व0 त्रिभुवन पाण्डेय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने नेपाल की टीम को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर दिया। इससे पहले खेले गए मैच में सिवान की टीम ने छपरा की टीम को शून्य के मुकाबले दो गोलों से पराजित कर दिया था। दो चरणों में खेले गए मैचों में विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान को क्रमशः मुन्ना शाही, डॉ प्रमोद कुमार उपाध्याय, बंटी कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, सोहन कुमार सिंह, हसनैन अंसारी, विगन सिंह तथा फक्कड़ बाबा आदि ने शील्ड व अन्य पुरस्कार सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। इस खेल के क्रम में पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, मुखिया पति सुमन प्रसाद तथा जदयू नेता सुनील सिंह आदि ने भी पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। खेल का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक उपेन्द्र पाण्डेय ने किया। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए आसपास के गांवों से हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी।