निःशुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर,
जांचोपरांत रोगियों को वितरित की गई दवाइयां
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: एकमा विधान सभा क्षेत्र के साधपुर मध्य विद्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डा. सत्यदेव प्रसाद यादव की निगरानी में आयोजित इस शिविर में मुख्य रूप से मधुमेह, रक्तचाप, रक्तअल्पता, यूरिक एसिड, पेट, हड्डी व आंख के साथ साथ मौसमी बीमारियों की भी जांच की गई। इस शिविर में मुख्य रूप से डा. राजीव कुमार, डा. शैलेश कुमार, डा. पंकज कुमार, डा. संतोष कुमार, डा. के डी यादव, डॉ. विकास भारती एवं डॉ. रवीन्द्र कुमार ने रोगियों का जांच किया।
उक्त स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी रोगियों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गयी। जानकी एजुकेशनल सोशल ट्र्स्ट के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में कुल 105 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवा भी दी गयीं। शिविर के सुगम व सफल संचालन में रणजीत कुमार सिंह , डॉ. दिलीप कुमार प्रसाद, धनंजय कुमार, ईश्वर दयाल सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, कुमार ऋषिकेश सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।