मांझी बीच सड़क पर पिकअप पलटी, आवागमन बाधित
मांझी [बिहार] संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की देर रात मांझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर कार्टून का बंडल लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे को तोड़ता हुआ बीच सड़क पर ही पलट गया। पिकअप पलटने से चालक बुरी तरह घायल हो गया , जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकालकर मांझी थाना पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक को झपकी आने से उक्त दर्घटना हुई। बीच सड़क पर पिकअप पलटने से लगभग छह घण्टे तक बड़े वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहा। सुबह पुलिस द्वारा जब्त कर पिकअप को हटा लिया गया।