जीविका दीदियों के बीच आज रविवार को बीमा मेगा कैंप का आयोजन
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखंड के डुमरी पंचायत के फतेहपुर सरैया ग्राम स्थित जीविका दीदियों के बीच आज रविवार को बीमा मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस बीमा कैम्प में पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा इंडियन बैंक के द्वारा प
प्रखण्डाधीन जीविका दीदियों का बीमा कराया गया। उक्त कैम्प में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जीविका दीदीयों का बीमा कराया गया। इस क्रम में जीविका दीदीयों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर मनोज प्रसाद, उमेश प्रसाद, आदित्य कुमार, राजू गुप्ता आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।