वाहन के ठोकर से वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी के जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क पर रविवार को एक अज्ञात वाहन के ठोकर से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ठोकर मार वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीणों को पता चला कि झाड़ी में एक लाश पड़ा हुआ है। तत्पश्चात देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। ग्रामीणों के द्वारा मृतक की पहचान बहोरन सिंह टोला निवासी राम नारायण राम के रूप में की गई। उनलोगों ने बताया कि कुछ ही देर पहले वह घर से निकले थे। तभी अचानक किसी वाहन ने ठोकर मार दिया जिसके फलस्वरूप वे एप्रोच सड़क से दूर झाड़ी में जा गिरे और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। माँझी पुलिस को सूचना मिलते ही पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। माँझी थाना के पुलिस टीम में मुख्य रूप से एसआई जितेंद्र मंडल, कपिलदेव राम सहित विजय कुमार राय एवं शालिग्राम साह पुलिस के जवान शामिल थे।