माँझी: समय से कोरोना वैक्सीन लेने वाले पुरस्कृत
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में एक समारोह का आयोजन कर कोविड-19 के दोनों डोज समय से लेने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि लक्की ड्रा के द्वारा चयनित मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के 10 लाभुकों को पृरस्कार से समानित किया गया। सम्मान पाने वालों में बम्पर पुरस्कार से पुष्पा देवी समेत आनंद कुमार साह, मीरा देवी, रानी कुमारी प्रसाद, सोबरा खातून, संतोष कुमार यादव, निधि देवी, धर्मनाथ साह, संजू देवी, शिकारी यादव शामिल है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। देश में धीरे-धीरे ओमिक्रोन के रूप में कोरोना फिर धीरे-धीरे अपना पांव पसारने लगा है। ऐसे में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना और मास्क का उपयोग जरूरी है। मौके पर सीडीपीओ देवमणि देवी, हेल्थ मैनेजर विश्वजीत कुमार, केयर से प्रखण्ड प्रबंधक सुकेश कुमार, प्रहलाद कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।