मशरक में कोरोना वैक्सिनेशन का महाअभियान, भिन्न भिन्न केंद्रों पर आयोजित
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत भिन्न भिन्न केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन महाअभियान के तहत एनएम और डाटा एंट्री ऑपरेटर के मौजूदगी में कोविड -19 का
टिका लेने वाले व्यक्ति लगतार टीकाकरण अभियान का सुविधा लेते नजर आ रहे है। सरकार कोरोना बीमारी से मुक्त बनाना चाहती है। सभी लोग प्रथम एवं द्वितीय डोज लेने का हर संभव प्रयास कर कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर समय से टीका ले रहे है और जो बाकी है उसको टिका लेने के लिए प्रेरित कर भी कर रहे है। इस अभियान में सरकार द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोग जागरूक होकर टीकाकरण केंद्र पर पहुंच टिका ले रहे है। वहीं आज मशरक प्रखंड के 20 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें समय से लोग अपना टीका ले रहे है।