कोरोना का टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान के तहत मशरक स्वास्थ्य केंद्र में 11 लोगो को दिया गया पुरस्कार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र मशरक में गुरुवार को पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें 11 लाभुकों के नाम समय से दूसरे डोज लेने वाले का लकी ड्रा से निकाला गया। पुरस्कार वितरण का शुभारंभ सामुदाईक़ केंद्र के प्रभारी ड्रा.गोपाल कृष्ण ने किया। 10 लोगो को संतावाना पुरस्कार और एक को बम्बर विनर पुरस्कार दिया गया।
मौके पर डॉ.ब्रजेश कुमार, डॉ.मनोरंजन सिंह, डॉ.संजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा प्रियांशु प्रकाश समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। वैसे व्यक्ति जिनका दूसरा डोज पूरा हो गया है वे अपने निर्धारित तिथि के सात दिनों के अंदर दूसरा डोज लेने पर लॉटरी की पात्रता पूरा करते है। प्रभारी चिकित्सा डॉ.गोपाल कृष्ण ने कहा कि वैक्सिन लगाओ इनाम पाओ अभियान में जितने भी लाभार्थी पुरस्कृत हुए है। वे लोग अपने आस पास के दूसरे लोगों को कोरोना वैक्सिन लेने के लिए प्रेरित करें। पुरस्कार में लोगों को वाटर फिल्टर डिनर सेट, मिकचर ग्रेंदर ,कंबल आदि दिया जा रहा है। वहीं कोरोना के नए भेरिएंट के बचाव के लिए कोरोना वैक्सिन लेना जरूरी है। कोरोना का दोनों डोज लेना बहुत ही जरूरी है। एक डोज से बचाव नहीं होता है। वैक्सीन लगाओ इनाम पाओ यह तीसरा सप्ताह इनाम दिया गया और एक सप्ताह यह कार्यक्रम चलेगा।