मशरक बीडियो ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिलाई शपथ
मदारपुर पंचायत के उपमुखिया मंटू कुमार प्रसाद तथा उप सरपंच राजेन्द्र माँझी दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे हो जाने के बाद अब नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने की कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन में आज पाँचवे दिन चली। जानकारी के अनुसार आयोग के दिशा निर्देश के तहत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया आज तीन पंचायत के जन प्रतिनिधियों को दिलवाई गई। मशरक बीडीओ मो.आशिफ ने बताया कि पाँचवे दिन मदारपुर, खजुरी और नवादा पंचायत के निर्वाचित मुखिया, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्यों को संबंधित पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही दूसरा शपथ नशा मुक्ति के लिए दिलवाया गया। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत नवादा पंचायत के उप मुखिया के चुनाव के समय वोटिंग की नौबत आ गई ।वोटिंग कराई गई तो सलेहा प्रवीण को 9 मत से निर्वाचित हुई जबकि विपक्षी 5 मत लेकर पराजित हो गए। वही सपरंच के वोटिंग में रमेश सिंह की पत्नी मीणा देवी 8 वोट लेकर विजय घोषित हुए। विपक्षी उम्मीदवार को 5 वोट लेकर हार की सामना करना पड़ा। मदारपुर पंचायत के उप मूखिया मंटू कुमार प्रसाद तथा उपसरपंच राजेन्द्र माँझी को निर्विरोध चुना गया। खजुरी पंचायत में भी उप मूखिया चुनने के लिए वोटिंग की नौबत आ गई। दो उम्मीदवारों के बीच गिरिधारी राय 8 मत लेकर जीत हासिल किए, वहीं विपक्षी उम्मीदवार को 6 मत लेकर हार का सामना करना पड़ा।