मशरक थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में अग्निकांड में लाखो की सम्पत्ति जल कर राख
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवो में अग्निकांड में लाखो रुपए की सम्पत्ति जल कर राख हो गई। पहला मामला बहरौली गांव के वार्ड नंबर 11 में शशिभूषण तिवारी वार्ड सदस्य के छतदार मकान में बिजली के शर्ट सर्किट लगने से हजारों रुपए की सम्पत्ति जल कर राख हो गई। घटना में अग्नि कांड पीड़ित ने बताया कि रात में सभी खाना खाकर सो गए थे कि मध्य रात्रि में कमरे से बिजली के शर्ट सर्किट से आग लगने से उठ रहे कमरे से धुआं उठी तो देखा कि सभी समान जल रहें है। आस पास के लोग जब तक आते ,तब तक सभी समान जल कर राख हो गए। वहीं सुबह दलित टोला राम घाट गांव में चंदा मांझी की फूसनुमा पलानी में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। आग को देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया आस पास के लोगों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।