स्क्वायड टैलेंट मीडिया और राब्ता पोएट्री ने किया ऑनलाइन म्यूजिकल शो
सुनीता सिंह सरोवर की रिपोर्ट: स्क्वायड टैलेंट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और राब्ता पोएट्री के संस्थापक मिस्टर शिवम झा जी की तरफ से म्यूजिकल प्रोग्राम (Seven Beats) का आयोजन बुधवार (22 दिसंबर) शाम 8:00 बजे एक भव्य संगीतमय सुरमई शाम का आयोजन किया गया।
इस भव्य सुरमई शाम को अपने सुर और संगीत से मिस्टर शिवा राजोरिया और डॉक्टर ज्योत्सना राजोरिया के संग मशहूर और जाने माने तबला वादक आकिद हुसैन खान जी ने अपनी संगत से समां बांध दिया।
शिवा राजोरिया जी और ज्योत्सना राजोरिया जी हमारे भारतीय संगीत की दुनिया के दिल और आत्मा कहे जाते हैं। उन्होंने कई म्यूजिक कंपनियों के साथ जैसे एचएमबी म्यूजिक कंपनी, सारेगामा, सोनी म्यूजिक आदि के साथ कार्य किया है। वह कई फिल्मों में भी अपना म्यूजिक दे चुके हैं। इन्होंने अब तक कई नए पुराने गजल कारों की ग़ज़लों को अपने एल्बम्स में और अपने शो में जगह दी है।
इनके शोज लगातार ऑनलाइन और ऑफलाइन आते रहते हैं। 22 दिसंबर की यादगार शाम आप दोनों की वजह से बहुत ही खूबसूरत और यादगार रही। आपने कई बड़े ग़ज़लकारों की गजलें जैसे शायरा सोनम सोनिया अक्स जी, प्रवीण परिमल जी, मधु मधुमन जी, संजीव नादान जी आदि जैसे कई दिग्गजों की ग़ज़ल को अपने स्वर और संगीत से संवारा और सुनाया।
मिस्टर शिवम झा के मुख्य ऑफिशियल पटल एसटीएम पर आयोजित ऑनलाइन प्रोग्राम सेवन बीट्स में हजारों दर्शकों ने भाग लिया। सभी दर्शकों ने इस सुरमई शाम का आनंद भी उठाया और इस प्रोग्राम को सैकड़ों की संख्या में शेयर भी किया।
मिस्टर शिवम झा, शिवा राजोरिया जी और ज्योत्सना राजोरिया जी और उनकी पूरी ऑर्केस्ट्रा टीम को एसटीएम के लाइव पेज से आने पर हार्दिक धन्यवाद देते हैं और साथ ही विशेष धन्यवाद शायरा सोनिया अक्स साहिबा जी, प्रवीण परिमल जी, प्रवीण सक्सेना जी, मंज़र गोरखपुरी जी, शैलेंद्र श्रीवास्तव जी, मुसाफ़िर साहब जी, दिलदार दहलवी जी, अनीस शाह जी, अंशा राठौर जी, संजीव नादान जी, एस एन मिश्रा जी, सुष्मिता महाथा जी को भी करते हैं कि उनके सहयोग से यह भव्य संगीतमय सुरमई शाम सज पाई।