दिव्यांग को दिया गया ट्राई साईकिल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत सोनौली पंचायत के सोनौली गांव निवासी दिव्यांग को ट्राई साइकिल वितरण के लिए प्रखंड कार्यालय में सिविर आयोजित हुई जिसमें सोनौली के महेश साह को बीड़ीयो मों.आसिफ ने ट्राई साईकिल दिया मौकें पर ट्राई साईकिल मिलने से दिव्यांग शक्त के चेहरे पर खुशी देखी गई मौके पर बीड़ीयो मो.आसिफ ने बताया कि जिले के आदेशानुसार ट्राई साइकिल दिया गया है वहीं जो भी दिव्यांग अपना ट्राई साईकिल लेना चाहते है ओ फार्म भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा कर दे उन्न सभी को जिला से स्वीकृति के बाद ट्राई साईकिल दिया जाएगा।