चोरी से टोका फसाकर बिजली जलाना परा महंगा, तीन उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देशानुसार मशरक प्रखंड में चोरी के विरूद्ध बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया है। इसमें कनीय विद्युत अभियंता अमनौर एवं कनीय विद्युत अभियंता पानापुर के साथ मशरक प्रशाखा अन्तर्गत विभिन्न गांव में छापेमारी की गई। इसमें विद्युत ऊर्जा चोरी करने वालो के घरों में छापेमारी की गई। इस क्रम में बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव निवासी श्री तारकेश्वर सिंह ,पिता स्वर्गीय बच्चा सिंह, को जो अपने नवनिर्मित मकान के घरेलू परिसर में विद्युत पोल से टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे उनको पकड़ लिया गया। विद्युत विभाग की माने तो इनके द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी से नर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को ₹68949 की क्षति हुई है। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया है।
वहीं दूसरा केस शेखपुरा गांव के नोनिया टोली श्री सुंदर महतो ,पिता भगवान महतो का है जो अपने किराया के मकान में औद्योगिक परिसर में (पाव रोटी का दुकान) में विद्युत पोल से टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़े गए।इनके द्वारा किए गए विद्युत ऊर्जा की चोरी ₹ 1,54,003 रुपये की बताई जाती है। निरीक्षण के दौरान इनके द्वारा भी किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया है। वहीं तीसरा केस छपिया गांव निवासी श्री अमिरका साह पिता गौरी शंकर साह का है जो अपने घरेलू परिसर में एलटीपोल से आए सर्विस तार से मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़े गए। इनके द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी ₹ 10310.00 की बताई जाती है। इन तीनों उपभोक्ताओं पर मसरक थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।