लखनऊ (उत्तरप्रदेश): प्रतिदिन भारत के सभी राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तरप्रदेश प्रदेश सरकार भी सचेत होने लगी है। अब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान कर दिया है कि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेश व्यापी नाइट कर्फ्यू प्रभावी किया जाएगा। यह नाईट कर्फ्यू कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए होगा जो हर दिन रात 11 बजे से सबुह 5 बजे तक रात्रि कालीन लागू होगा।
इस बीच शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों ही शामिल हो सकेंगे। इस प्रकार के किसी भी आयोजन के लिए आयोजनकर्ता को अपने आयोजन के बारे में स्थानीय प्रशासन को सूचना देना होगा।