तीसरे सप्ताह भी कोविड की दोनों वैक्सीन लेने वाले लाभार्थी हुए सम्मानित
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में लगातार तीसरे सप्ताह भी गुरुवार को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लेने हेतु बढ़ावा देने के लिए टीका 'लगाओ इनाम पाओ' अभियान के तहत लॉटरी द्वारा चयनित लाभार्थियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कोविड -19 की दोनो खुराक लेने वाले 11 लाभार्थियों के बीच केअर इंडिया के सहयोग से सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत लॉकी ड्रा के द्वारा चयनित लोगों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें 10 लाभार्थियों को सांत्वना पुरस्कार एवं एक लाभार्थी को बम्पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तीसरे सप्ताह सांत्वना पुरस्कार से कांति देवी, शिव वचनी देवी, राजू ठाकुर, सरवरी खातून, शोभा देवी, मबुहत मुस्मात, बेबी देवी, पुनीता कुमारी, सोनू कुमार साह व रामबाबू चौरसिया को एक-एक थर्मस बोतल के अलावा बंपर प्राइज हेतु चयनित तपिया देवी को इंडक्शन चूल्हा भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीएनएम प्रिया कुमारी ने किया।
इस अवसर पर बीएचएम राजू कुमार ने समाज के हर वर्ग के लोगों से कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने की अपील की। इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, केयर इंडिया के ब्लॉक प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, एकाउंटेंट ब्रजेश सिंह, हेमंत कुमार, अनुज कुमार, सर्वेश कुमार, वीरेंद्र यादव, एएनएम निर्मला कुमारी आदि अन्य मौजूद थे।