पैक्स अध्यक्ष कृष्णमेनन महाराज निर्वाचित
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: सारण जिला के एकमा बाजार नगर पंचायत के तीसरे पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए आज हुए मतदान की गिनती शाम को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में शांतिपूर्ण ढ़ंग से हुई, जिसमें कृष्णमेनन महाराज विजयी घोषित किए गये। इस पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार चुनाव में थे। अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जूली देवी शर्मा को शिकस्त देकर कृष्णमेनन महाराज चुनाव जीते हैं। आज सुबह से ही पैक्स के मतदाता बांगर स्थित पैक्स गोदाम में पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते रहे। शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटी ई किसान भवन एकमा में लाई गयी। निर्वाची पदाधिकारी सह एकमा के बीडीओ डा. सत्येन्द्र परासर की देखरेख में मतों की गिनती हुई। इस मौके पर एआरओ सोनु कुमार, प्रेक्षक प्रमोद कुमार, एकमा अंचल के पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी एवं हिमांशु शेखर मिश्रा सक्रिय रूप से मौजूद थे।