एकमा थाना की पुलिस रेस,
शराब मामले में दो पर ठोका केस
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: एकमा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के सख्त निर्देश के आलोक में एकमा थाना की पुलिस थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी की देखरेख में पूरी तरह रेस हो गयी है। नतीजतन, आज पुलिस अवर निरीक्षक लाली प्रसाद ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से सेन्दुवार गांव में पांच लीटर अवैध देवी शराब के साथ गीता देवी को गिरफ्तार किया। सफरी गांव में से भी शराब पीकर हंगामा कर रहे इसी गांव के पियक्कड राजेन्द्र महतो को गिरफ्तार किया। चिकित्सकीय परीक्षण एवं आवश्यक पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार दोनों को पुलिस ने छपरा कोर्ट भेजा,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एकमा थाना के पुलिस के इस कार्रवाई से शराब बेचने वालों, पीने वालों एवं शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।