सारण निकाय विधान परिषद् के युवा उम्मीदवार सुधांशु रंजन ने एकमा प्रखण्ड के अनेक गांवों में चलाया तूफानी जनसंपर्क अभियान
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव : सारण निकाय विधान परिषद पद के युवा व जुझारू उम्मीदवार सुधांशु रंजन ने कहा कि मैं पंचायत की समस्याओं का शीघ्र व त्वरित निदान कराने के लिए आपसब का बुलंद आवाज बनूंगा। मुखिया, वार्ड सदस्य, बीडीसी के वेतनमान की विसंगति को दूर करने का काम करूंगा।
आज प्रखण्ड के लाकर छपरा, असहनी तथा देवपुरा समेत अन्य अनेक गांवों में पंचायत के सदस्यों, मुखिया, वार्ड सदस्यों, बीडीसी सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए श्री सुधांशु रंजन ने कहा कि मुखिया का वेतनमान 20 से 30 हजार रुपए के बीच होना ही चाहिए। मैं चुनाव जीतने के बाद विधान परिषद में सर्वप्रथम यही आवाज उठाउंगा। वे अपनी तूफानी जनसंपर्क अभियान का प्रारंभ लाकर छपरा गांव से किए, जहां अनेक पंचायतों के मुखिया गण, बीडीसी सदस्यों एवं वार्ड सदस्यों ने उनका गरमजोशी से फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। तत्पश्चात सुधांशु रंजन ने मुखिया, बीडीसी सदस्यों एवं वार्ड सदस्यों को उनके निर्वाचित होने पर फूल माला एवं अंग वस्त्रम् से सम्मानित किया। वे जिस जिस गांव में गये, बैठकों, सम्बोधनों, फूल माला एवं अंगवस्त्रों से सम्मानित करने का सिलसिला भी चलता रहा।