ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक
सिरोही (पिण्डवाड़ा, राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक उपखण्ड़ अधिकारी पिण्डवाड़ा श्री हसमुख कुमार की अध्यक्षता में एव भंवरलाल पुरोहित (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में उजियारी पंचायत, ब्लॉक रैकिंग, ग्रामीण ओलंपिक खेल, जीरो बेलेन्स खाता तथा आयोजित परीक्षाओं के अंकों को पोर्टल पर अंकित करना, आठवीं बोर्ड ,पांचवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र, छात्रों का समानता के आधार पर pws पोर्टल, यू-डायस एवं शाला दर्पण पर एंट्री पर चर्चा की गई। बिन्दुवार चर्चा की सहभागिता अजय माथुर एसी बीईओ-प्रथम,आर.पी. देवाराम मीणा, हिन्दुराम द्वारा की गई । उपखंड अधिकारी द्वारा ब्लॉक को रैंकिंग में ऊंचा लाने हेतु पीईईओ से चर्चा की गई साथ ही साथ हर कार्य को पूर्ण तत्परता से करने हेतु पाबंद किया गया तथा अन्य विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल पुरोहित ने समस्त शिक्षा अधिकारियों को समयबद्ध प्रक्रिया में कार्य पूर्ण करने हेतु आहवान किया। विकास अधिकारी हनुवीर द्वारा ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ग्राम विकास अधिकारियों को सहयोग करने का आहवान किया।