कुल देवता नंदलाल बाबू की प्रतिमा का हुआ अनावरण, बालिका सामान्य सदन का हुआ उदघाट्न
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर के परिसर में शनिवार को एक भव्य समारोह का आयोजन कर कालेज के कुल देवता नंदलाल बाबू की प्रतिमा का अनावरण सह बालिका सामान्य सदन का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) फारूक अली, प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ) लक्ष्मी नारायण सिंह, कुल सचिव डॉ रवि प्रकाश "बबलू" के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान कालेज के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव व नंदलाल बाबू के पुत्र समाजसेवी जितेंद्र सिंह के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ कमल जी ने किया। मौके पर कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ परमेश्वर सिंह, प्रो. बैजनाथ सिंह, प्रो. ओमप्रकाश सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, शारदानंद सिंह, का. अरुण कुमार, डॉ. जलील शैलेन्द्र पांडेय, मुखिया डीएन राम, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, जिला पार्षद रघुवंश सिंह, पूर्व जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह "चुन्नू", केशव सिंह, बिजेंद्र कुमार तिवारी, मनीष कुमार मिंटू, दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम समेत उमा सिंह, राम किशुन सिंह, विजय सिंह, नीरंजन सिंह, धर्मेन्द्र समाज इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।