52 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक बंसोही चेक पोस्ट से उत्पाद विभाग के टीम ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक चारचक्का वाहन में 52 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त कर लिया। साथ ही दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में उत्पाद विभाग के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की आवग होने वाली है। इसी सूचना पर बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन जांच किया गया। इस दौरान देखा गया कि एक चारचक्का वाहन में 52 कार्टून अंग्रेजी शराब तहखाने में छिपा कर रखी गई थी जिसे पकड़ लिया गया। साथ ही दो धन्धेबाज को भी मौके पर गिरफ्तर किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज़ों की पहचान पानीपत (हरियाणा) के नवीन कुमार व दीपक कुमार के रूप में हुई है। जप्त शराब के बारे में पूछ ताछ के दौरान उनलोगों ने बताया कि जब्त शराब को हरियाणा से हाजीपुर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों पर एफआईआर दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया गया है।