जमीनी विवाद में मारपीट,पाँच लोग गंभीर रूप से घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के बलुआ गांव में एक विवादित जमीन पर घर का निर्माण कराने के दौरान जमकर मारपीट हो गई जिसमें पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के पश्चात घायलों को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान घायलों की पहचान बलुआ गांव निवासी चंदशेखर साह के 60 वर्षीय पत्नी धुपा देवी, चंद्रशेखर साह के 35 वर्षीय पुत्र एकारसी साह, एकारसी साह की 25 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी, स्वर्गीय बाबूलाल साह के 55 वर्षीय पत्नी इंद्रा कुंवर, बाबूलाल साह के 35 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई। सीएचसी में डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने घायलों की प्राथमिक उपचार कर स्थिति को गंभीर देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों ने बताया कि पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। उसी जमीन में घर का निर्माण कराया जा रहा था। उसी रोकने के विवाद में मारपीट हो गई जिसमें हमलोग घायल हो गए। इस मामंले में घायलों द्वारा थाना में आवेदन दे दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।