बाइक दुर्घटना में युवक घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महम्मपुर मशरक एसएच 90 पर बंगरा पेट्रौल पम्प के पास एक अनियंत्रित कार के टक्कर से एक बाइक सवार घायल हो गया। आननफानन में उसे घायलावस्था में सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी पहचान बंगरा डीह गांव निवासी हरिबंश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अरबिंद कुमार के रूप में हुई।घायल को डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मनोरंजन सिंह ने प्राथमिक उपचार किया। घायल ने बताया कि बंगरा से बाइक से पेट्रौल पम्प पर बाइक तेल डलवाने आ रहे थे कि एक अनियंत्रित कार टक्कर मार फरार हो गई।