बाइक दुर्घटना में तीन घायल, एक सदर अस्पताल रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ के पास गुरुकुल विद्यालय से रिजल्ट लेकर जा रहा छात्र एवम उसके परिजन बाइक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी पहचान चाँदबारवा गांव निवासी मनोकामना सिंह के 65 वर्षीय पत्नी निधु देवी, नीलू सिंह के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, शैलेश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र लॉ सिंह के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. संजीव सिंह ने उन सभी का प्राथमिक उपचार किया परंतु गंभीर रूप से घायल निधु देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर छपरा रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि आयुष कुमार जो वर्ग चौथी का छात्र है, के साथ हमलोग मशरक के गुरुकुल विद्यालय में रिजल्ट लेने आये थे। रिजल्ट लेकर बाइक से वापस घर जा रहे थे कि एक अनियंत्रित बाइक सवार टक्कर मार कर फरार हो गया, जिसमें हमलोग घायल हो गए।