दाउदपुर (बिहार) संवाददाता विरेश सिंह : एकमा पुलिस आँचल क्षेत्र के विभिन्न गांव के युवाओं ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौप कर क्षेत्र के नहर पथ की जर्जरता से अवगत कराते हुए उसे बनवाने की मांग की है। युवाओं ने बताया कि एकमा दाउदपुर के बीच गंडक नहर मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। जिससे जुड़े करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीणों को खेतीबाड़ी से लेकर दैनिक दिनचर्या में आना जाना होता है। इसकी हालात बद से भी बदतर बनी है। युवाओं द्वारा दिये आवेदन में कहा है कि नहर मार्ग हरपुर नहरहनी, एकारी, चिंतामन टोले, देवी टोले, मरवट, हथिया टोले बेलदारी, बरवा आदि गांव इसी पथ से जुड़े है।जिन्हें रोजमर्रा की कार्य हेतु आवागमन करते है। वहीँ उक्त नहर मार्ग स्थित पुल संख्या 77.60 आर डी, 90 आर डी, 91 आरडी, से एक दूसरे गांव को जोड़ने व आने जाने में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत रहती है। वहीँ ग्रामीण युवाओं का सांसद से यह एक आग्रह पत्र है, जिससे लोग खेत खलिहान के कार्य अधिकतर इसी मार्ग से समपन्न किया जा सके।