खाद बिक्रेताओं के दुकानो में बीडियो व कृषि पादाधिकारी ने की छापेमारी
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक बाजार क्षेत्र में खाद बिक्रेताओं के दुकानो में मशरक बीडियो मो. आशिफ़ व प्रखंड कृषि पादाधिकारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गई।उक्त पदाधिकारियों ने गोदाम में रखे खाद को स्टॉक पंजी से मिलान किया।मौके पर खरीदारी करने वाले किसानों से भी पूछ ताछ की गई। प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन नव निर्वाचित मुखिया ने कालाबाजारी को लेकर प्रखंड कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी,
जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडियो मो. आशिफ़ ने जांच पड़ताल शुरू किया। मो.आशिफ़ ने बताया कि दुकानदारों के पास खाद का पर्याप्त भंडार है। कालाबाजारी व अधिक दाम पर बेचने वाले बख्से नही जाएंगे।