कृषि पदाधिकारी की हुई भावपूर्ण विदाई
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के कृषि भवन सभागार में कृषि पदाधिकारी श्री के के वर्मा के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। साथ ही सहायक निर्देशक संजय कुमार ने अपने भाषण के क्रम में कहा कि इनका 30 वर्षो का क्रियाकलाप बहुत ही सराहनीय रहा। इनके बारे में बोलते बोलते वे बहुत ही भावुक हो गए।
वहीं गौतम गोइत ने अपने संबोधन में कहा कि उनके कार्य काल में उनसे हर पल उनके बातों से सिख ही मिलता था। सेवा समाप्ति के बाद उनकी बातें याद रहेंगी, जीवन में हम सभी लोग उन्हें भूल नहीं सकते हैं। तत्पश्चात केशव सिंह ने भी अपना उद्धार व्यक्त किया।
उक्त मौके पर दीपक कुमार समन्वयक, संतोष सिंह समन्वयक, ज्ञानेंद्र शर्मा, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह, किसान सलाहकार हरे राम पंडित, अनिरुद सिंह, दीपक सिंह, मिथुन कुमार, इत्यादि सैकड़ों क़ृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।