एक तो बबुआ अपने गोर, ऊपर से अईले क़मरी ओढ़
एकमा बाजार की सोनार पट्टी मुहल्ले में सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: 'एक तो बबुआ अपने गोर, ऊपर से अईले क़मरी ओढ़' वाली कहावत नगर पंचायत एकमा बाजार में पूरी तरह चरितार्थ हो रही है, क्योंकि पंचायत से नगर पंचायत बने आठ साल गुजर गये, अभी तक एकमा बाजार नगर पंचायत क्षेत्र में न तो जल निकासी की कोई व्यवस्था हो पायी है और ना ही बने नाले की सफाई ही ससमय हो पाती है। नतीजतन सोनार पट्टी में नाला का गंदा जल इस व्यस्तम सड़क पर ही जमाव कर दिया है। इस जल जमाव से मुहल्लेवासी तो परेशान हैं ही, बाजार होने की वजह से हाट बाजार करने वाले भी नाला के गंदे जल जमाव से समस्याओं का सामना करने को मजबूर हैं।
सोनार पट्टी मुहल्ले के निवासी मंकेश्वर गुप्ता, जावेद आलम, रवि महतो, श्रीकृष्ण गुप्ता, बबलू प्रसाद आदि ने आज बताया कि अनेक बार एकमा बाजार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से नाले की सफाई कराने की मांग की गयी, लेकिन नाले की सफाई नहीं किया गया है। परिणाम स्वरूप गंदे नाले का दूषित जल सड़क पर फ़ैल गया है, जिसके दुर्गंध से मुहल्ले लोगों का रहना तथा आवागमन परेशानी का सबब बना हुआ है। महामारी फैलने की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।