मृत शिक्षक के परिवार को दी गई सहायता राशि
सिवान (बिहार): सिवान सदर प्रखंड के मृत शिक्षक के परिवार को दी गई सहायता राशि। प्रखंड सिवान सदर के प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष मरहूम श्री आफताब आलम जी का निधन विगत 11 अप्रैल को हो गया था। श्री आफताब जी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालचंद हाता, अंचल सिवान सदर में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बलेथा संकुल के सभी शिक्षको एवम शिक्षिकाओं ने मरहूम शिक्षक के परिवार को 65000 रुपए सहायता के रूप में दिया।
उक्त मौके पर सिवान सदर प्रखंड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सूरजभान सिंह, बीआरपी मनोज कुमार राम, प्रगतिशील प्रारंभिक शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष वासी अहमद गौसी, अनिल कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडे, अजय कुमार, इज़हार अहमद, नसीम अख्तर, संजय कुमार, कृष्णा मांझी, प्रमोद कुमार, खुर्शीद अनवर, बैरिस्टर सिंह आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।