मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सोमवार की देर शाम छपरा मांझी मुख्य सड़क पर धनी छपरा गांव के समीप बाइक दर्घटना में घायल धनी छपरा निवासी राजू चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को दोपहर में शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा गांव के समीप सड़क पर शव को रखकर एवं टायर आदि जलाकर सड़क जाम कर दिया, जिससे एन एच 19 पर आवागमन बाधित हो गया। सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ नील कमल एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम हटवाया। बीडीओ ने सरकार द्वारा प्रस्तावित दर्घटना के तहत देय राशि तथा पारिवारिक लाभ दिलाए जाने के अलावा पीडित परिजनों को तीन हजार रुपये नगद आर्थिक सहायता दिया। उधर जाम लगने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि सोमवार की देर रात बाइक की ठोकर लगने से राजू चौधरी घायल हो गए थे, जिन्हें मांझी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया था,वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मंगलवार की दोपहर पोस्टमार्टम कराकर लौटने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मांझी छपरा एन एच 19 पर अवस्थित धनी छपरा के समीप गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर एवं टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया। मृतक राजू चौधरी के एक पुत्र है। घटना के बाद गर्भवती पत्नी समेत परिवार के अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। इस दुर्घटना में शामिल बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।