रात शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर राख
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के देवरिया गांव के तख्त टोला में मगंलवार की आधी रात को बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में कन्हैया पडित का घर जलकर राख हो गया। कन्हैया पडित के पत्नी झालो देवी ने मीडिया के माध्यम से बताया कि हमलोग खाना खाकर रात में दो तल्ले मकान पर सोने के लिए चले गए। रात में लगभग नींद टूटी तो देखी कि घर से धुआं उठ रहा है तो ऊपर से नीचे उतर कर आई और आस पास के लोगो को शोर कर बुलाने लगी। लोग जब तक आते, आग विकराल रूप धारण कर लिया था।आग पर घंटो मस्कत करने के बाद काबू पाया गया। अगलगी की इस घटना में कन्हैया देवी की पत्नी झालो देवी ने बताया कि घर मे मोटरसाइकिल, 25 हजार रुपये, कपड़े, गहने, अनाज, लकड़ी तथा बर्तन समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह व पंचायत के सरपंच डॉ.फुलेस्वर राय ने पहुंच पीड़िता झालो देवी व उनके परिजनों को सरकारी मुआवजा सरकार के तरफ से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया। वहीं बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने पीड़िता महिला को अपने निजी कोष से खाने के लिए एक पॉकेट चावल, सब्जी, तेल व मशाला सहित अन्य आवश्यक समान उपलब्ध कराया। मौके पर मौजूद बहरौली पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, वार्ड सदस्य शशिभूषण तिवारी, समाज सेवी व एलआईसी अभिकर्ता संतोष राय, वार्ड सदस्य विनोद माँझी व अनिल राय सहित दर्जनों समाज सेवी लोग आग लगने की सूचना पाकर पीड़िता के घर पहुंचे व सांत्वना दिए।