थाना परिसर में सीओ ने लगाया जनता दरबार,दो मामले का हुआ निष्पादन
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: मशरक थाना परिसर में आज शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मशरक सी ओ ललित कुमार सिंह व मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इन दोनों की अध्यक्षता में जमीनी विवादों के दो मामले का निष्पादन किया गया। आज के जनता दरबार मे दो नए मामले भी आए, जिसमे से एक का निष्पादन वहीं पर कर दिया गया। पूर्व के नौ मामलों में से एक का निष्पादन हुआ। कुल अभी नौ विवादित मामलों को पेंडिंग में डाला गया है जिसकी जांच जांच की जा रही है।