प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांग लेखन चित्रकला में सफल प्रतिभागियों को बीईओ ने किया पुरस्कृत
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड स्तरीय लेखन चित्रकला प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मशरक बीआरसी में शनिवार को मशरक प्रखंड के बीईओ डॉ. वीणा कुमारी ने छात्र हर्ष कुमार एवं छात्रा आँचल कुमारी को प्रमाण पत्र एवम उपहार देकर समारोह में सम्मानित किया।शिक्षा पदाधिकारी ने हौसला अफजाही करते हुए कहा कि चुनौती में बदलने वाला ही इतिहास रचता है। दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सभी शिक्षक पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में शामिल होने का भरपूर सहयोग करें।