मोबाइल चुराने के आरोप में मारपीट
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव में शनिवार को मोबाइल गुम व चोरी का आरोप लगाकर सड़क पर ही मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया है। इलाजरत घायल की पहचान बंसोही गांव निवासी गौरीशंकर राम के 23 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। घायल युवक ने बताया कि मोबाइल की चोरी लगाकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल द्वारा मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।