मशरक के बंसोही और कर्णकुदरिया में बनेंगें शराब पकड़ने के लिए चेकपोस्ट, मढौरा एसडीओ ने किया स्थल का निरीक्षण
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया से गुजर रही एसएच 73 पर बंसोही और एस एच 90 पर कर्णकुदरिया गांव में आधुनिक चेकपोस्ट बनाए जाएगें। इसके लिए आज मढौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने चेकपोस्ट बनाने के स्थलों का निरीक्षण किया। उक्त मौक़े पर सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौजुद रहे। मढ़ौरा के एसडीओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि सारण जिला प्रशासन के मिले आदेश के आलोक में मढ़ौरा अनुमंडल के मशरक थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में दो जगहों पर चेक पोस्ट बनाने का पहल हुआ है। इसके लिए उन जगहों का चयन करने के पश्चात चेकपोस्ट बनाने के लिए जिला अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है, जिसमे सीओ ललित कुमार सिंह के द्वारा चयनित जगहों में सिवान शीतलपुर मशरक एसएच 73 पर बंसोही ग़ैरमजूरवा मालिकान में खाता संख्या 247 ,खेसरा 711, रकवा तेरह काठा और मशरक महम्मदपुर छपरा एसएच 90 पर कर्णकुदरिया गांव में ग़ैरमजूरवा खाता संख्या 151 खेसरा 5609 में रकवा एक बीघा जमीन का चयन किया गया है। मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने कहा कि मशरक के बंसोही और कर्णकुदरिया गांव के पास मुख्य मार्ग पर चेक पोस्ट का निर्माण कराया जाएगा। इस चेक पोस्ट से बाहर के जिला से अवैध शराब तथा अवैध सामानों की आवागमन की तलासी ली जाएगी। इस चेक पोस्ट मे सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा।